कपूरथला।आरएसएस के वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त ऐरी भाजपा नेता उमेश शारदा, परषोतम पासी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं है। इस बात की चर्चा करते हुए बजरंग दल पंजाब के पूर्व अध्यक्ष नरेश पंडित ने कहां है कि इन नेताओं को उचित स्थान देकर उनके द्वारा की गई मेहनत को संगठन में साकार रूप दिया है।
प्रदेश कार्यकारिणी में कपूरथला के तीन कुशल नेताओं का शामिल होना कपूरथला के लिए गौरव की बात है।
बजरंग दल पंजाब प्रदेश के पूर्व अधक्ष्य नरेश पंडित ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों नेताओं के कुशल नेतृत्व में पंजाब भाजपा संगठन और सशक्त होगा। नरेश पंडित ने उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि कपूरथला के लिए यह गर्व की बात की यहां के तीन नेताओं को भाजपा पार्टी संगठन ने प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य बनाया है।
बजरंग दल प्रदेश कार्यकारणी सदसय संजय शर्मा, ज़िला प्रभारी बावा पंडित, चंदर मोहन भोला, ज़िला मंत्री राजू सूद, ज़िला अधक्ष्य जीवन वालिया, ज़िला उपाध्क्षय आनंद यादव, प्रेस सचिव चंदन शर्मा, नगर अधक्ष्य सुमंग शर्मा, राजकुमार
अरोड़ा, विजय ग्रोवर, ओमप्रकाश कटारिया, राकेश वर्मा आदि नेताओं ने भी कार्यकारणी नेताओँ को बधाई दी है।