भाजपा नेता धर्मपाल महाजन ने सहयोग देने का आश्वासन दिया
कपूरथला।कोरोना कहर में पंजाब में जारी कर्फ्यू के कारण कपूरथला की गौशाला में आर्थिक संकट के कि स्तिथि से निपटने के लिए सभी एक जुट होकर निपटेंगे। यह विचार भाजपा नेता यश महाजन व धर्मपाल महाजन ने रविवार को गोविन्द गोधाम गौशाला में रखे है।व्यापार मंडल के अधक्ष्य यश महाजन एवं भाजपा मंडल अधक्ष्य धर्मपाल महाजन की ओर से परिवार सहित गौशाला का दौरा किया गया ।इस मौके पर उन्होंने जहां गोविन्द गोधाम गोशाला का निरीक्षण किया। वहीं गौशाला के सदस्यों की ओर से गौशाला में लावारिस गाय की सेवा करना सराहनीय कार्य बताया है। उन्होंने गौशाला में चल रहे आर्थिक संकट की घड़ी में हर संभव सहयोग देने वायदा भी किया और गौशाला के संदर्भ में आ रही समस्याओं के लिए दोनों नेताओं ने गौशाला के सचिव नरेश पंडित से विस्तृत रूप से चर्चा की।उक्त दोनों नेताओं ने गोशाला को 20 ट्रोली तुड़ी भी देने का भरोसा दिया। दोनों नेताओं इस अवसर पर गौ माताओं को हरा चारा,गुड आदि खिलाया और गौशाला का दौरा भी किया। गोशाला की साफ सफाई के लिए वह बड़े ही खुश नजर आए।गोशाला कमेटी के सचिव नरेश पंडित ने बताया की कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान जनसहयोग से चलने वाली इस गोशाला में लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार की मदद मिलनी बंद है। जिससे गोशाला में गोवंश के आहार की समस्या पैदा हो गई है। परंतु इसके बावजूद गोशाला कमेटी द्वारा गोशाला में रह रहे पशुधन की सेवा संभाल करने में पूरी तनदेही से कार्य किया जा रहा है। रोजाना गोशालाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है। और सेवादारों द्वारा सोशल डिस्टेन्स का भी ध्यान रखा जाता है।नरेश पंडित ने बताया कि सरकार द्वारा गो रक्षा के लिए काउसेस एकत्रित किया जा रहा है,पर उसका लाभ गोशालाओं को नहीं मिल रहा।इससे पूर्व गोशाला कमेटी के सदस्यों ने उक्त दोनों नेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उक्त दोनों नेताओ ने कहा कि गोविन्द गोधाम गोशाला के प्रबंधकों द्वारा गायों का रख रखाव बेहतर ढंग से किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है। इस अवसर पर गोशाला कमेटी के अधक्ष्य राकेश चोपड़ा,आर एस एस नेता सुभाष मकरंदी,बजरंग दल नेता धीरज बजाज, राजू सूद, नारायण दास आदि उपस्थित थे
कर्फ्यू व लॉक डाउन दौरान गोशाला में आर्थिक संकट - नरेश पंडित