पांच आधुनिक पिस्टल के साथ करीब पांच सौ जिंदा राउंड मिले
राजस्थान के बदमाशों में मंदसौर के अनिल सोनी हत्याकांड का आरोपी भी शामिल
उज्जैन। नागदा मंडी थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में नागदा एवं राजस्थान के प्रतापगढ के ईनामी बदमाशों को पकडने का दावा किया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में शेरूलाला के पुत्र सलमान निवासी नागदा एवं मंदसौर के अनिल सोनी हत्याकांड में फरार राजस्थान के इनामी बदमाश के साथ कुल 5 आरोपियों को दबोचा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नागदा निवासी शेरूलाला के पुत्र सलमान को पुलिस ने बालाराम की कुटिया क्षेत्र में कार्रवाई कर दबोचा है।यह धमकाने एवं जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था। इस पर 10 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मंदसौर में 10 अप्रेल 2019 को डायमंड ज्वेलर्स के संचालक अनिल सोनी की हत्या कांड में शामिल 30 हजार के ईनामी मुख्य आरोपी इमरान उर्फ चुन्नू पिता ऐरान लाला निवासी प्रतापगढ के साथ उसके तीन अन्य साथियों को दबोचा है।इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।सुबह अंजाम दी गई इस कार्रवाई को बताने से देर शाम तक नागदा थाना पुलिस एवं उज्जैन के अधिकारी बचते रहे।
नागदा पुलिस के अनुसार नागदा मंडी थाना प्रभारी श्यामचरण शर्मा व राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर शनिवार सुबह नागदा के दो अलग-अलग स्थानों से छापा मारकर चम्बल मार्ग नागदा में ईनामी बदमाशों को पकड़़कर बडी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
- ये दबोचे गए- सलमान पिता शेरु खान उर्फ शेरु लाला उम्र 28 साल नि. राजीव कालोनी नागदा, रेहान पिता रईस एहमद खान उम्र 22 साल नि. नोगांव थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सलमान पिता रईस एहमद खान 23 साल नि. नोगांव थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान), अल्फेज पिता नजीम खान 18 साल 3 माह नि. मुगलपुरा थाना जावरा शहर जिला रतलाम 5. इमरान पिता ईरान खान उम्र 27 साल नि. देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ(राज.)
पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त कार्यवाही साइबर लोकेशन व पेटेन्ट मुखबीर के सहयोग से अंजाम दी गई है। पुलिस ने मुखबीर का नाम गुप्त रखा है।
ये हथियार हुए बरामद- 12 बोर - FIOCCHI GOLDAN - कंपनी के 7.5 के कुल- 462 राउण्ड, 9MM - 84 राउण्ड, 22 - 145 राउण्ड 4. 7.62 छोटे वाले -49 राउण्ड 5.5 पिस्टल व 2 अतिरिक्त मेगजीन की जानकारी, पिस्टल - Webiy scott -मेगजीन मे 4 राउण्ड 32बोर के, देशीपिस्टल - मेगजीन मे 6 राउण्ड 32 बोर के 5, देशीपिस्टल - मेगजीन मे 3 राउण्ड 32 बोर के, देशीपिस्टल - मेगजीन मे 3 राउण्ड 32 बोर के, देशीपिस्टल - मेगजीन मे 3 राउण्ड 32 बोर के, कुल- 18 राऊण्ड 32 बोर
- -पांच आरोपियों को सैंकड्रो जिंदा कारतुस एवं हथियारों के साथ दबोचा गया है।इन पर ईनाम दर्ज हैं दर्जनों अपराध दर्ज हैं ।नागदा में छुप कर रह रहे थे।यहां रहने का उनका उद्देश्य एवं शेष जानकारी पूछताछ में सामने आ सकेगी।
- -मनोज कुमार सिंह, एसपी,उज्जैन